Menu
blogid : 14130 postid : 796393

दर्पण पे जमी हो धूल तो श्रृंगार कैसे हो

kavyasudha (काव्यसुधा)
kavyasudha (काव्यसुधा)
  • 29 Posts
  • 11 Comments

दर्पण पे जमी हो धूल तो श्रृंगार कैसे हो,
जब तक है भूखा आदमी तो प्यार कैसे हो .

पढ़ लिख कर सब बन गए शहर में दफ्तर के बाबू ,
खेतों में अनाज की अब पैदावार कैसे हो .

मंहगाई को जिद ही है अब छूने को आसमां,
निर्धन के घर तीज और त्यौहार कैसे हो .

हमारी रोटी छीन कर, सब खा गए डाकू
डाकू और जनता में, कहो सहकार कैसे हो

मतलब नहीं है देश के आदमी को देश से,
राम जाने इस देश का बेड़ा पार कैसे हो .

ले चल अब मुझे दूर कहीं मुर्दों के शहर से ,
मुर्दों के शहर में गजल का कारोबार कैसे हो.

……. नीरज कुमार ‘नीर’
मेरी अन्य कवितायें आप यहाँ भी पढ़ सकते हैं : KAVYASUDHA ( काव्यसुधा )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply