Menu
blogid : 14130 postid : 814406

वो मेरी माँ है

kavyasudha (काव्यसुधा)
kavyasudha (काव्यसुधा)
  • 29 Posts
  • 11 Comments

चलती अहर्निश
रूकती नहीं है
माँ है मेरी वो
थकती नहीं है

निष्काम निरंतर
लेती है मेरी
हर कष्ट हर
किसी से कुछ भी
कहती नहीं है

चाँद डूबने से पहले
चाँद चढ़ जाने तक
खग के उठने से पहले
सबके सो जाने तक
रहती दौड़ती
ठहरती नहीं है

खाना पीना राशन वासन
कपड़े लत्ते दीये दवाई
शिक्षा दीक्षा नाते रिश्ते
पूजा पंडित सर सफाई
निभाती है सभी
ऊबती नहीं है…
चलती अहर्निश
रूकती नहीं है
माँ है मेरी वो
थकती नहीं है
…….. नीरज कुमार नीर
Neeraj kumar neer
Read my other poems here : KAVYASUDHA ( काव्यसुधा )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply